सिरकोनी, जौनपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं ग्रुप एम प्रा.लि. द्वारा चलाए जा रहे हैलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत सिरकोनी में हैलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओं के बच्चों को पोषण तथा स्वच्छता सम्बंधित बारिकियों की जानकारी दी गयी तथा 0 से 6 माह के बच्चों को सिर्फ मां का ही दूध देना चाहिए, पानी की एक बूंद भी नहीं देना चाहिए तथा 6 माह केे बाद ऊपरी आहार भी देना चाहिए तथा बच्चों के साफ-सफाई व खान-पान से सम्बंधित कार्ड के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी। इनका टूल CF कलेंडर बहुत महत्वपूर्ण हैं जो महिलाओं को समझने में बड़ी आसानी हो जाती है और इनका मुक्त कॉल सेवा नम्बर 07878781003 भी है। वहीं जो लोग फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं और अपने बच्चों को परवरिश पर पोषण व स्वछता सम्बंधित जानकारी मिलती है। साथ ही बच्चों के पालन-पोषण के दौरान किस प्रकार से अपने गतिविधियों में सुधार कर बच्चों के स्वस्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर ग्रुप एम के एफडी अम्बरीश मौर्य, सुनीता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता सहित काफी महिलाएं उपस्थित रहीं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News