युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति ने किया भव्य आयोजन
जौनपुर। युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा रामनवमी एवं नूतन वर्ष के पावन पर्व पर रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा भंडारी स्टेशन के श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग सुत्तहट्टी बाज़ार, सब्जी मंडी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज से होते हुए अपने समापन स्थल कजगांव पड़ाव पहुंची जहां आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ यात्रा सम्पन्न हो गया। इसके पहले संरक्षक मण्डल के श्रवण चौरसिया, सुभाष गर्ग, बिन्दु केसरवानी ने नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का पूजन अर्चन कर हरी झंडी को दिखाते हुए शोभायात्रा को गंतव्य मार्गों के लिए रवाना किया गया।
शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, डीजे, ढोल, ताशा, ध्वजा पताकाओं से सुसज्जित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रथ आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। नगरवासियों ने अपने आराध्य देव की जयजयकार के साथ पुष्पवर्षा करके अगवानी किया। इस बार की शोभायात्रा में विशेष आकर्षण झांकी शिव तांडव व हनुमान जी की प्रस्तुति थी। पालकी में विराजमान भगवान राम की भव्य सजावट युक्त रथ की चहुओर प्रशंसा हो रही थी। कोतवाली चौराहा पर बने नियंत्रण कक्ष से शोभायात्रा को नियंत्रित करने में हर्षित गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। कंट्रोल रूम में अनेकों गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, समाजसेवी जनों द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सुभाष चंद्र गर्ग, श्रवण चौरसिया, विनोद केसरवानी, संरक्षण मंडल के जिलाजीत सेठ, राजकुमार सेठ, मुन्ना लाल सेठ, गोपाल सेठ, मनोज सोनी, सुधीर साहू बम, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, आलोक साहू, सुभाष चंद्र गुप्त, साहब लाल साहू, विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार सेठ, विष्णु गोस्वामी, शिव प्रसाद बिंद, अभय चौरसिया, सौरभ गुप्ता, अर्पित गर्ग, वैभव वर्मा, शिवम अग्रहरी, शशांक गुप्ता, मोहित सेठ सहित अन्य लागों का सहयोग सराहनीय रहा। शोभायात्रा का संचालन संतोष सेठ, संजय मोदनवाल, राजन अग्रहरि, शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक मोदनवाल, पप्पू अग्रहरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के समापन पर अविनाश गुप्ता, सुधीर जायसवाल, कमलेश सेठ, मानिक चंद सेठ, भानु जायसवाल, उमेश गुप्ता मीडिया प्रमुख ने प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रंजीत अग्रहरि एवं महासचिव संजीव चौरसिया ने कार्यक्रम में सहयोग एवं सहभागिता के लिये सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News