शाहगंज, जौनपुर। किशोरी को अपहरण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी कोतवाल तारकेश्वर राय के मुताबिक डेढ माह पूर्व क्षेत्र के एक गांव कि किशोरी का अपहरण कर फरार अभियुक्त फरार हो गया था। पीड़ित के मां की तहरीर पर 29 फरवरी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। शनिवार की रात सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे उप निरीक्षक आनंद प्रजापति ने बडागांव नहर चौराहे के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम सादिक पुत्र अली रज़ा निवासी हुसैनाबाद बताया जो अपहरण व दलित उत्पीड़न अधिनियम की धारा में वंचित था। पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments