चन्दवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रसव कक्ष, आकस्मिक कक्ष, वार्ड के साथ साफ सफाई को भी देखा। मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किया। निरीक्षण में सभी डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से अस्पताल पर उपस्थित रहे। अधीक्षक डा. जितेंद्र गुप्ता को निर्देशित किया कि अस्पताल पर मरीजों को कोई असुविधा न होने पाये। निरीक्षण के दौरान कुछ समय के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हलचल मची रही।
0 Comments