राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शाहगंज ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
शाहगंज, जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण मुरारी मौर्य, गुलाब चन्द्र यादव, लालचन्द यादव, जय सिंह यादव और राम विश्वकर्मा का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जौनपुर सत्येन्द्र सिंह राणा रहे। सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं शैक्षिक महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने समस्त सम्मानित शिक्षकों को अंगवस्त्रम, भगवान श्री रामलला का स्मृति चिन्ह, श्रीराम चरित मानस, तुलसी माला एवं मिष्ठान उपहार स्वरूप देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी सम्मानित शिक्षिकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की एवं अभूतपूर्व कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त पदाधिकारियों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि सत्येन्द्र सिंह राणा ने सम्मानित शिक्षकों के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश चन्द्र मिश्र ने तिलक लगाकर सभी शिक्षकों का सम्मान किया। जिला सह संयोजक डा अभिषेक सिंह ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक डा रत्नेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष डा अरविन्द प्रकाश सिंह, ब्लॉक महामंत्री अखिलेश चन्द्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित शिक्षक सुधाकर सिंह, घनश्याम यादव, अमरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, आशीष सिंह, कालीचरण, नीरज कुमार, दिलीप कुमार, कंचन यादव, पूजा यादव, उषा सिंह, नीतू सिंह, ज्योत्स्ना यादव, उषा देवी, मिथिलेश यादव, अशोक मौर्य, बुद्धिराम, वीरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र यादव, सदानन्द यादव, अनिरुद्ध कुमार, रामसिंह यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र यादव ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अरविन्द प्रकाश सिंह ने सभी आगन्तुकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments