जौनपुर। नगर के शाही किला व कृषि भवन के पास स्थित लोहिया पार्क में साओल हार्ट सेन्टर ने नि:शुल्क ब्लड जांच शिविर लगाया जहां 250 लोगों का जांच हेतु ब्लड लिया गया। इस मौके पर डॉ. प्रणिता सेठ ने बताया कि यह जांच शिविर विशेषकर हार्ट के मरीजों के लिये लगाया गया है। इस तरह के शिविर जनपद में समय—समय पर लगाया जायेगा। इस दौरान मरीजों को यह भी बताया गया कि हमें अपने जीवनशैली में किस तरीके से खान—पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये। इस अवसर अपर डॉ. स्वतंत्र प्रजापति, राहुल प्रजापति, स्वतंत्र मौर्य, सिमरन, रवि शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments