- हलवाई समाज ने मनाया पर्व
जौनपुर। हलवाई समाज जौनपुर द्वारा श्री राम मंदिर हलवाई धर्मशाला संगत जी भवन नखास में बुधवार को रामनवमी मनाया गया। अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल व संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सलाहकार अनूप मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड के साथ कार्यक्रम को शुरू किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमरनाथ बबलू ने कहा कि नगर मोदनवाल समाज जौनपुर द्वेषभावना की राजनीति से परे होकर समाज के हित का काम करेंगी। इसी कड़ी में वरिष्ठ सलाहकार मंडल सदस्य सुरेश साही, संतोष मोदनवाल, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ मोदनवाल, महासचिव डॉ. अमित दया हलवाई, सत्यकुमार, नगर महासचिव, राधेश्याम चौकियां, कैलाश संगठन मंत्री, हीरालाल पप्पू, कार्यक्रम में मोदनवाल समाज के वरिष्ठ सलाकार, अनूप मोदनवाल ने भी अपनें विचार प्रकट किये। नगर मोदनवाल समाज के उपाध्यक्ष व नगर मीडिया प्रभारी ज्ञानचंद मोदनवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News