Adsense

#JaunpurLive : मंदिरों, घरों में नवमी के दिन हुआ हवन पूजन

जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निकट स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर पर चैत नवरात्र के नवमी के दिन बुधवार को पुजारी भगवती सिंह वागीश ने सैकड़ों लोगों का हवन पूजन कराया। मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि 'ॐ क्रीं क्रीं  कालिकाएं नमः' मंत्र का जाप करने से सभी बीमारियां दूर हो जाती है, हवन से आस-पास का वातावरण शुद्व हो जाता है और प्राणियों में संवर्धन का संचार हो जाता है। इस अवसर पर सपा नेता अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, मतिवार सिंह, प्रधानाचार्य बाबा सिंह, दलसिंगर विश्कर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, विपिन सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह सोनू, भानु मौर्य, मनीष सोनकर, बंदेश सिंह उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments