- रामनवमी के उपलक्ष्य में अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल
- 24 घंटे जनता के लिए रहेगी तत्पर
जौनपुर। सरायख्वाजा विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के मेहरावां गांव में अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की सुविधा शुरू की गई है, जो मेहरावां गांव के लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेगी। मेहरावां में ट्रस्ट विगत 8 वर्षों से लोगों की सेवा में समर्पित रहा है। यह एम्बुलेंस गांव के लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का काम करेगी। एंबुलेंस संचालन के लिए कोइरीडीहा-इटौरी मार्ग पर मेहरावां गांव के समीप एक कार्यालय स्थापित किया गया है और लोगों को कार्यालय का फोन नंबर उपलब्ध कराया गया है। आपातकाल स्थिति में सूचना मिलने पर कार्यालय द्वारा मॉनिटरिंग करके मौके पर एम्बुलेंस को पहुंचाया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अजय सिंह ने फीता काटकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया। संस्थापक रविंद्र सिंह ने बताया कि 8 वर्ष पहले मां की गुजर जाने के बाद जन सेवा का संकल्प लिया था और ट्रस्ट का संचालन शुरू किया। इस ट्रस्ट के पांच सदस्यीय टीम निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की मॉनिटरिंग करेगी और लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस दौरान कैलाश सिंह, सुरेन्द्र बहादुर, अरविंद, पूनम सिंह, सीमा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News