Adsense

#JaunpurLive : ईंट भट्ठे पर कैम्प लगाकर बीएसए ने किया नामांकन



जौनपुर। नया शैक्षिक सत्र शुरू होने पर बेसिक शिक्षा में नामांकन अभियान प्रारम्भ हो गया है। इसी क्रम में विकास खण्ड मुफ्तीगंज के ग्राम ओझैनिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज नीरज श्रीवास्तव तथा समस्त एआरपी के साथ ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ईंट भट्ठे पर कैम्प लगाकर तथा हरिजन बस्ती में घर-घर जाकर नवीन नामांकन किया। ईंट भट्ठे पर कुल 24 बच्चों का नामांकन तथा हरिजन बस्ती में 05 बच्चों का नामांकन किया। नामांकित बच्चों को माला पहनाकर व शैक्षिक सामग्री प्रदान कर स्वागत किया। उपस्थित अभिभावकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिये प्रेरित किया। इस नामांकन अभियान में अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव, सतीश पाठक, राम दुलार यादव, अनिल सिंह, वैभव सिंह, संदीप सिंह, शशि राय, आशीष सिंह, मनोज सिंह, रमेश, कृष्ण देव, शालिनी गुप्ता, रघुराज, जंग बहादुर, एआरपी विकास सिंह, रवि प्रताप, अखिलेश यादव, जेपी यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments