#JaunpurLive : राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ की एकजुटता बैठक सम्पन्न



जौनपुर। नगर के सद्भावना पुल के पास स्थित एक लॉन में राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ की एकजुटता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के बांसशिल्पी समुदाय के लोग एकत्रित हुए और अपनी बातों को समाज के लोगों के समक्ष रखी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न नामों से जाना जाने वाला समुदाय जैसे बांसफोर, कठेरी, धानुक, बरार, तुरी, धरकार, बेनवंशी व्यापक स्तर पर बांस काम करते हैं लेकिन संख्या के आधार पर इनकी भागेदारी कहीं नहीं है और न ही कोई राष्ट्रीय पार्टी इनकी भागीदारी या इनके अधिकार की बात करते हैं। ऐसे में हम एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। हम अपने समुदाय में शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर कर लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष कुमार धरकार ने प्रमुखता से संगठन को मजबूत व पदाधिकारी बनाने पर बल दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार बेनवंशी, रामधनी, छोटेलाल बेनवंशी, अशोक चक्रवर्ती, बिन्दू, सुरेश, निर्मल, राजकुमार बेनवंशी, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, प्रदीप कुमार, भानु प्रताप बेनवंशी, प्रकाश बेनवंशी, ओम नारायण वर्मा, डा. राजदेव, पंकज प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, सुशील, डा. अजय, आकाश बेनवंशी, गगन बेनवंशी, धनन्जय बेनवंशी, विकास, रामजनम, अज्जू, राजू, लकी, मोनू, रवि, दिलीप, राकेश बेनवंशी, मनोज बेनवंशी आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534