Adsense

#JaunpurLive : टाण्डा जा रही मालगाड़ी का इंजन खराब होने पर खेतासराय में रूकी ट्रेन



वन्दे भारत गुजारने के चक्कर मे 45 मिनट बन्द रहा फाटक
सवा घण्टे तक दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर अवरुद्ध रही ट्रैफिक
 खेतासराय, जौनपुर। उत्तर रेलवे लखनऊ वाया वाराणसी-अयोध्या रेलवे प्रखण्ड के खेतासराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टांडा अप मालगाड़ी के इंजन में ख़राबी होने पर रोक दिया गया। टेक्नीशियन ने दुरुस्त भी कर दिया लेकिन वंदे भारत सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस को गुजारने के चक्कर में तकरीबन 45 मिनट तक फाटक बंद कर दिया जिससे लोग इस तपिश भरी गर्मी में लोग बिलबिला उठे। दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर लंबी कतार लग गयी। यातायात बहाल होने में सवा घण्टे लग गये। जाम में स्कूली बच्चे, मरीज और शव ले जा रहे वाहन जाम का दंश झेलते रहे।
दरअसल सोमवार को 10:05 पर गेटमैन ने 55 एस दीदारगंज रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया। टांडा जा रही मालगाड़ी मेहरावा के पास इंजन का पाइप अचानक ख़राब हो गई। लोको पायलट ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर हरि मोहन मीना को दी। मालगाड़ी को खेतासराय रेलवे स्टेशन के प्लेट न. दो के लूप लाइन पर रोक दिया। थोड़ी देर बाद टेक्नीशियन ने इंजन को दुरुस्त कर दिया। इधर पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत 22345 की सिग्नल का समय हो जाने पर उक्त मालगाड़ी को स्टेशन पर रोके रखा। इस दौरान शाहगंज- बलिया पैसेंजर ट्रेन यहाँ से गुज़ारी गई। क़रीब 10:49 पर वंदे भारत सुपर फ़ास्ट गुजरने के बाद गेट खुलते ही यातायात व्यस्था चरमरा उठी। आगे निकलने के चक्कर मे दो क़दम भी निकलना मुश्किल हो गया। 11:07 पर पुनः गाड़ी का सिग्नल होने पर गेट मैन ने किसी तरह से फ़ाटक को बंद कराया। तब जाकर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी गन्तव्य के लिए रवाना की गई।

Post a Comment

0 Comments