#JaunpurLive : मुस्तफाबादवासियों ने बाबा जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

 

जौनपुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जिला मुख्यालय पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इसी क्रम में नगर के शिवापार क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा मुस्तफाबाद से निकलकर रामनगर भड़सरा, मुस्तफाबाद होते हुये जिला मुख्यालय पहुंची जहां अम्बेडकर तिराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर समाप्त हो गयी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी बनायी गयी थी जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले गीतों पर लोग नृत्य कर रहे थे जो जय भीम का गगनचुम्बी जयघोष भी कर रहे थे। राजा भाई के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा में राजू, बबलू, राहुल, मिंटू, रमन, गुलशन, मोहित, सौरभ, कलाकार, गोलू, बाबू, गोलू सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534