Adsense

#JaunpurLive : ईद, अम्बेडकर जयन्ती व नवरात्रि को लेकर कोतवाली में हुई बैठक

 

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में ईद, अम्बेडकर जयन्ती व नवरात्रि को लेकर शान्ति समति की बैठक हुई जहां अध्यक्षता कर रहे राजेश चौरसिया उपजिलाधिकारी  व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व कस्बा इंचार्ज शिवपूजन ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुये सलाह दिया कि भाईचारा के रूप में आप लोग अपना पर्व धूमधाम से मनायें, ताकि किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके। अंबेडकर जयंती के दिन सभी चौकी व झांकी समय से निकले और किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में रघुनाथ प्रसाद गौतम, प्रबंधन इंद्रजीत चौधरी, राधेश्याम गौतम, सभाजीत सोनिया, सुबुद्ध बौद्ध, अनिल गौतम, एडवोकेट कमलेश गौतम, हीरा लाल गौतम, गीता यादव, छोटे लाल गौतम, डॉ रमाशंकर भारती, संतोष उमर, शिरीष गुप्ता, राजेश गुप्ता, शिशिर गुप्ता, रवि पटवा युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष, सुजीत गुप्ता सभासद, तहसीन मुस्तफा अध्यक्ष सीरत कमेटी, कल्लू खान, शोनू, जावेद, मुमताज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments