महिलाएं और युवतियां पीले वस्त्र धारण कर निकलीं
खेतासराय, जौनपुर। विश्व कल्याण के लिए नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाएं और युवतियां पीला वस्त्र धारण कर सर पर कलश ऱखकर निकले। गोला बाजार स्तिथ रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यात्रा पुनः उसी स्थान पर समाप्त हो गया। इस मौक़े पर हिन्दू वाहिनी संगठन अन्य लोग सहयोग में शामिल रहे। इस मौक़े पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम रहा।
क़स्बे के गोल बाजार में अखिलेश चंद्र मिश्र के मंत्रोच्चर के बाद कलश में विधि पूर्ण जल को भरा गया। इसके बाद पुनः महिलाए कलश में जल लकेर निकली। पँजाब नेशनल बैंक, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाज़ार होते हुए काली मंदिर पहुँची। सख़्त धूप में भी कलश यात्रा में शामिल लोग नंगे पांव चल रहे थी। माँ के जयकारा से पूरा क़स्बा गुंजायमान हो उठा। पुनः प्रारंभ स्थान पहुँचकर समाप्त हो गया। यहाँ पर सभी कलश को ऱखकर विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर मोनू गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, पप्पू पटवा, संजय विश्वकर्मा, भृगुनाथ जायसवाल, रतन बरनवाल, राजू विश्वकर्मा, सोचन सेठ, राजू बिन्द, सोनू बिन्द, रवि बरनवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News