#JaunpurLive : अम्बेडकर जयन्ती पर जगह-जगह निकली झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस



खेतासराय, जौनपुर। संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जगह-जगह उनकी झांकी निकालकर उनके पद चिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया। क्षेत्र के डोभी, सरवरपुर, मैनुद्दीनपुर, कनवरिया, गोरारी, सोंधी सहित अन्य विभिन्न गाँवों से रविवार को जुलूस निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा बच्चे सम्मलित रहे। जुलूस अपने गाँवों से निकलकर खेतासराय कस्बा में एक जगह मिलाकर समूचा कस्बा भ्रमण किया।

इसी परिप्रेक्ष्य में नगर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर से सम्बंधित झांकियों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें लोग नाचते गाते तथा बाबा साहेब के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए खेतासराय डाकखाने के पास बौद्ध विहार के पास समाप्त हुआ। जुलूस में बाबा साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे और साथ ही पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे। वहीं बाबा साहब की मूर्ति पर समर्थकों द्वारा माल्यापर्ण के उपरांत जयकारे लगे एवं समाज की बाबा साहब से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। सभास्थल पर पहुँचकर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

इस अवसर सोनू गौतम, शेखर गौतम, दीनानाथ राजभर, वशीम अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष, विवेक राघव, गौरव दयाल, अंकित कौल, मो. असलम खान, अब्दुल कौसर, सतीश त्रिदेव, सलीम अहमद, गुड्डू यादव, शमशाद अहमद, अमीन गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534