खेतासराय, जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई खेतासराय के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर नगर के मुख्य चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए बाबा साहब द्वारा किये गए कार्य आज भी प्रेरणादायक है। हम सबको उनके दिखाई हुए मार्ग पर चलना चाहिये। इस अवसर पर जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मुनव्वर अली, मनीष (धर्मरक्षक), सुरेश जायसवाल, गौरव मौर्या, मो. राशिद, अमित जायसवाल, बांके लाल यादव, दिव्यम, अमरनाथ विश्वकर्मा, दिलीप, दीपू आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments