जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अधिक मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान हेतु SVEEP (सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर मतदाता शपथ, मतदाता जागरूकता कविता तथा नारे से डी.एल.एड प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया गया। वहीं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवींद्र नाथ ने कहा कि सभी कार्यों को छोड़कर के 25 मई को सबसे पहले मतदान करना आवश्यक है, क्योंकि एक योग्य सरकार बनाने के लिए और अपनी देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मतदान करना आवश्यक है। इस अवसर पर समस्त प्रवक्ता, ह्यूमाना के समस्त सदस्य, डी.एल.एड प्रशिक्षु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments