#JaunpurLive : पूविवि के दो शिक्षक आईआईटी में शोध अध्येता के लिये चयनित



आईआईटी दिल्ली में 2 माह तक करेंगे शोध
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय को दो शिक्षकों का चयन आईआईटी दिल्ली में शोध अध्येता के लिए हुआ है। इसके अंतर्गत परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के शिक्षक डा. श्याम कन्हैया आईआईटी दिल्ली के एटमास्फेरिक साइंस विभाग की डा. यामा दीक्षित के साथ शोध कार्य करेंगे तथा गणित विभाग के सौरभ सिंह आईआईटी दिल्ली में गणित विभाग के प्रो. विप्लव बसक के साथ शोध कार्य करेंगे। उक्त शोध अध्ययन की अवधि दो माह की होगी जिसमें वह अपने विषय से संबंधित शोध करेंगे। इस फेलोशिप प्रोग्राम में देश भर से 147 लोगों का चयन हुआ है जो विज्ञान की विभिन्न विधाओं पर शोध करेंगे। 


कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोध की गुणवत्ता एवं अनुसंधान के प्रति गहरे लगाव को प्रदर्शित करता है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक आज अपने शोध कार्यों के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. मनोज मिश्र, विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534