सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पढ़ुआ गांव में मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र उपाध्याय ने खाद के गड्ढे की जमीन को अपने चहारदीवारी के अंदर अवैध रूप से ले लिया था। सूचना दिये जाने पर मंगलवार को थानाध्यक्ष सुजानगंज क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध जमीन पर बने चहारदीवारी और छप्पर को ढहा दिये। खाद की गड्ढे वाली जमीन पर गड्ढा भी खोदा गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्यवाही की गयी है। आरोपी एक शातिर गो तस्कर है जिसने इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। उसको न्यायालय के आदेश पर खाद के गड्ढे की जमीन को आज अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है।
0 Comments