Adsense

#JaunpurLive : गर्मी में पशुओं को धूप वाले स्थान में न रखें पशुपालक: चिकित्साधिकारी

धर्मापुर, जौनपुर। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को अस्पताल पर पहुंचे कई पशुपालकों को इस समय चल रहे भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने ब्लॉक स्थित पशु अस्पताल पर पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया कि अपने पशुओं को सीधे धूप वाले स्थान पर ना रखें, पशुओं को चराने के लिए तड़के सुबह या देर शाम को ही निकले। अपने पशुओं को छांव में ही बांधे एवं उन्हें लगातार पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी पिलाते रहे तथा पशुओं को देने के लिए खली, चूनी, चोकर की मात्रा बढ़ा दें और प्रत्येक दिन उन्हें देशी गुण भी खिलाएं। विशेष तौर से सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक पशुओं को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। यदि हीट स्ट्रोक लू का लक्षण पशुओं में बुखार दिखे तो तत्काल हमारे मोबाइल नम्बर पर सूचना दें। हर पशुपालक अपने पशुओं को हर रोज कम से कम दो बार जरूर ठंडे पानी से नहलायें। जिस स्थान पर पशुओं को बांधते हैं, उसकी जमीन या फर्श पर पानी का छिड़काव लगभग दो बार करें। बासी पानी और काफी देर से रखा हुआ गर्म पानी पशुओं को कदापि न दें। इस दौरान उन्होंने पशुओं में भी हीट वेव से बचने के लिए पशुपालकों को जागरूक किया। इस अवसर पर पशु पालक राम शेखर मौर्य, लाल बहादुर यादव, दीपक तिवारी, सुभाष यादव, तीर्थराज यादव, नन्हकू यादव, जंग बहादुर सहित तमाम पशु पालक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments