Adsense

#JaunpurLive : ब्लाक मुख्यालय पर बीसी सखी ने किया प्रदर्शन



एसबीआई बैंक से न जोड़े जाने का रोष, ठप्प हुआ कार्य
 
खेतासराय, जौनपुर। महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में बी.सी. सखियों ने बुधवार को ब्लाक अध्यक्ष निशा कुमारी के नेतृत्व ब्लाक मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुये कहा कि बी.सी. सखियों को आदेश के बाद भी एसबीआई बैंक से नहीं जोड़ा जा रहा है जिससे कार्य ठप्प हो गया। उक्त समस्या को लेकर बी.सी. सखी की ब्लॉक अध्यक्ष निशा कुमारी के आह्वान पर बुधवार को क्षेत्र की बी.सी. सखी एकत्र होकर सेवप्रथम चर्चा की जहां बी.सी. सखी को एसबीआई बैंक से न जोड़ने में लापरवाही के खिलाफ  प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कर रहीं बी.सी. सखियों ने बताया कि तीन माह पूर्व सभी बी.सी. सखी को एसबीआई बैंक से जोड़ने का आदेश होने के बाद भी बी.सी. सखियों को नहीं जोड़ा जा रहा। इसके चलते सारे कार्य ठप्प हैं। साथ ही बताया कि हमारे प्रतिनिधिमण्डल द्वारा अवगत कराया गया था कि मशीन एवं सामान आदि को कही से खरीद सकते हैं किन्तु अधिकारियों द्वारा लगातार केवल मनिपाल से ही मशीन खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के लिए विकास खण्ड अधिकारी सोंधी को सौंपना चाहा तो बीडीओ नहीं मिले। इस अवसर पर किरन भारती, किरन विश्वकर्मा, कु. सुमन, सुचित्रा राजभर, ज्योति, उर्मिला, सीता, गीता, मीरा, सुधा, मंजू, गुलाबी देवी, रेखा, सीमा, सुमन, ममता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments