केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम अईलीपुर में मंगलवार को देर रात लगभग साढ़े 8 बजे कलयुगी सास-ससुर ने मिलकर बहु पर जमकर लाठियां बरसाते हुए बुरी तरह लहुलूहान कर दिया जिसे उपचार हेतु ने पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। गौरतलब है कि संगीता यादव 26 वर्ष पत्नी रामसकल यादव का विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व हुआ है। पति रामसकल यादव ने संगीता से बेवफ़ाई करते हुए घर से भागकर मुम्बई में कहीं रहता है। वहीं संगीता अपने वैवाहिक जीवन को बरकरार रखने के लिए ससुराल में ही रहती है। पीड़िता का आरोप है कि संगीता की सास आशा देवी और ससुर फौजदार यादव उसे घर से भगाने और रामसकल का दूसरा विवाह करने का षड़यंत्र कर रहे हैं। इसके चलते आये दिन विवाहिता के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते है, ताकि आजिज आकर संगीता घर से चली जाए। मंगलवार को देर शाम छोटी सी बात को लेकर आशा देवी और फौजदार यादव ने अपनी बहू संगीता को लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट दिया। इसके चलते घायलावस्था में इलाज हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सास ससुर के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता को पीटने वाले सास-ससुर फरार बताये जा रहे हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News