Adsense

#JaunpurLive :सेन्ट जेवियर स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे सम्मानित


 जौनपुर। नगर के शकरमण्डी स्थित सेन्ट जेवियर स्कूल में प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य नूपुर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को ट्राफी व पदक देकर सम्मानित किया गया जिससे वहां उपस्थित बच्चे और अभिभावक भी खुश रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में वर्ष भर में हुई सभी गतिविधियों जैसे रंगोली, वाद विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता एवं खेलोत्सव में प्रतिभाग करने वाले छात्र—छात्राओं को पदक और प्रगति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रायबा जैदी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में गौराबादशाहपुर स्थित सेन्ट जेवियर स्कूल में प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को ट्राफी व पदक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गौहर अली खान ने किया।

Post a Comment

0 Comments