गौराबादशाहपुर थाने के सामने की घटना, सभी बच्चे सुरक्षित
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने के सामने गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक स्कूली वैन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। समय रहते सभी 18 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जब तक आग को बुझाया जाता तब तक स्कूली वैन आग का गोला बन गई और पूरी तरह से खाक हो गई। बताते हैं कि बीएजी पब्लिक स्कूल नयनसण्ड की स्कूली वैन बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने के लिए निकली थी। गौराबादशाहपुर थाने के पास वह पहुंची ही थी कि शार्ट सर्किट हो गया। आग विकराल रूप धारण करने लगा। चीख पुकार सुन स्थानीय थाने पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को फटाफट वैन से नीचे उतार लिया। शार्ट सर्किट की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और स्कूली वैन जलकर खाक हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News