#JaunpurLive : स्कूल चलो आभियान के तहत निकाली गई रैली



जफराबाद। क्षेत्र के अभिनव प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में स्कूल चलो अभियान व साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान, और बच्चों की विदाई तथा जागरूक अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया   कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया।
उसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने सभी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय  स्थान प्राप्त बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया|बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया |इस दौरान  खंड शिक्षा अधिकारी ने रसोइया को ड्रेस (यूनिफॉर्म )पहना देख कर उसकी तारीफ किया।इसके पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली सुल्तानपुर गांव तक जाकर विद्यालय में आकर सम्पन्न हो गयी।
 विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  सरिता महेंद्र सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हुए अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने की अपील किया। इस अवसर पर पवन सिंह, रामकीर्ति सिंह,कुसुमलता और  अभिभावक मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534