Adsense

#JaunpurLive : अब जौनपुर के विद्यार्थियों को नहीं जाना पड़ेगा कोटा

ASGI में कोटा के फैकल्टी के शिक्षक देंगे बेहतर शिक्षा
जौनपुर। कोटा के फैकल्टी के शिक्षकों ने जौनपुर में खोला आदि शंकराचार्य गुरुकुल इंस्टीट्यूट (ASGI)। अब जनपद जौनपुर के विद्यार्थियों को कोटा जाने की जरूरत नहीं है। अब जनपद में ही रहकर NEET, IIT और JEE Mains की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए 26 अप्रैल 2024 से नि:शुल्क डेमो क्लास शुरू हो गया है। एक मई से ASGI कोचिंग में प्रवेश प्रारंभ करके विधिवत शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए फाउंडेशन कोर्स उपलब्ध है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 95% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह जानकारी बृजेश सिंह ने दी। शेष विस्तृत जानकारी के लिए इंद्रासनी काम्प्लेक्स बलुआघाट (निकट जेके टायर एजेंसी) मो. 7905967986, 7398544444 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments