खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित केडी इंटर कालेज के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सोनी के चौथे पुण्यतिथि पर बड़े बेटे डॉ नीरज सोनी बहू प्रधानाचार्य नीतू सेठ द्वारा विधि—विधान से हवन—पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर डॉ जसवंत सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लेखनी से एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार राजेन्द्र सोनी ने अपनी स्व. माता कुमारी देवी के नाम पर केडी चिल्ड्रेन स्कूल के माध्यम से नगर में नींव रखकर शिक्षा देने की शुरूआत किया। आज इण्टर कालेज उनके परिश्रम का जीता—जागता उदाहरण है। उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सुधाकर सिंह मंडल अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, पत्रकार डा. जसवंत सिंह, अजीम सिद्दीकी, भानु प्रताप सिंह, सुरेश प्रजापति, पत्रकार राकेश शर्मा, अनिल उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य खुदौली, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, अवधेश पाण्डेय, अनिल प्रजापति, कृष्ण चन्द बरनवाल, रुपेश गुप्ता मोनू, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News