#JaunpurLive : अमान्य विद्यालय में लगाया गया ताला



बड़ागांव के सेंट वीम पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान मन्दिर बगैर मान्यता चलते पाये गये
खण्ड शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही से मचा हड़कम्प
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे 3 विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंच चेतावनी देकर तालाबंदी कराया। बड़ागांव न्याय पंचायत में चल रहे अमान्य विद्यालय जिसमें सेंट बीम पब्लिक स्कूल बड़ागांव व दूसरा विद्यालय नेशनल पब्लिक स्कूल बड़ागांव की कोई मान्यता नहीं है। संचालक बगैर मान्यता के एलकेजी से हाईस्कूल तक अवैध कक्षाएं धडल्ले से संचालित कर रहे थे। वहीं तीसरा सरस्वती ज्ञान मंदिर  की मदरसा से कक्षा 5 तक की मान्यता है लेकिन असुविधाओं के बीच विद्यालय हाईस्कूल तक चलाया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा उपरोक्त तीनों विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विद्यालय संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया। चेताया गया कि पुनः विद्यालय का संचालित होते पाया गया तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिम्मेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उपरोक्त विद्यालयों में विद्यालय बंद की सूचना चस्पा कर ताला लगा दिया गया है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, नोडल संकुल बड़ागांव बुधिराम, सहायक नोडल संकुल बड़ागांव रामयश विश्वकर्मा, सह समन्वयक ब्लाक संसाधन केंद्र डा रत्नेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534