#JaunpurLive : भाजपा को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन: आजाद



महीनों से क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे ग्राम प्रधान
 महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महराजगंज के ग्रामसभा हिलाली निवासी ग्राम प्रधान आजाद सिंह भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर के पक्ष में टिकट घोषित होने से लेकर अब तक क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर वोट करने की अपील कर रहे हैं जो कट्टर समर्थक में रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। वहीं प्रधान आजाद सिंह ने बताया कि जौनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को टिकट देकर मैदान में भेजा है। सभी पार्टी के नेता कार्यकर्ता व समर्थक भारी बहुमत से जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने के लिए जहां पार्टी के मंत्री, विधायक, संगठन व संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमकर पसीना बहा कर हाड़ तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस चिलचिलाती धूप में गर्म हवाओं के झोके को झेलते हुए गांव में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है। चुनाव प्रचार में गांव'गांव जा रहे हैं। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जमीन पर दिखाई दे रही है जो जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534