Adsense

#JaunpurLive : एमआरएफ सेण्टर पर कूड़ा गिराने का लोगों ने किया विरोध, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शान्त

 

सिरकोनी, जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव के बदलपुर वार्ड में मंगलवार को नये बने एमआरएफ सेंटर पर वार्डवासियों ने कूड़ा गिराए जाने का विरोध किया। कूड़े के वाहन को वहां हटा दिया। मंगलवार को ऊक्त केंद्र पर कस्बे के सफाईकर्मी जब सुबह कूड़ा निस्तारित करने वाले वाहन को उक्त एमआरएफ सेंटर पर लेकर पहुंचे तभी वार्ड के काफी स्त्री पुरूष वहां जमा हो गए। सभी ने कूड़ा निस्तारित करने से मना किया। मुहल्ले के लोगों के विरोध करने की जानकारी सफाईकर्मियों ने ईओ सुश्री आस्था पाठक ने पुलिस को सूचना दिया।पहले ईओ ने लोगों को समझाया कि 33 लाख की लागत से यह कूड़ा निस्तारण केंद्र पहले  ही बनवाया गया था। उनके समझने के बाद जब लोग नही माने। वे कूड़ा नहीं गिराए देने के जिद पर अड़े रहे। तब तक सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह तत्काल एसआई धनुषधारी पांडेय व फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ईओ आस्था पाठक भी मौके पर थी। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि कूड़ा निस्तारण केंद्र से बदबू आती है। वे हर हाल में कूड़ा केंद्र के हटाये जाने की मांग कर रहे थे। इसके उनका कहना था कि वार्ड सार्वजनिक शौचालय बनाया जाय। थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह व ईओ सुश्री पाठक ने किसी प्रकार लोगों को समझा—बुझाकर शांत कराया। उसके बाद कूड़ा निस्तारण का काम शुरू हुआ।

Post a Comment

0 Comments