Adsense

#JaunpurLive : सेल्फी को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

 

सुइथाकला, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुइथाकला इकाई के अध्यक्ष सुधाकर सिंह द्वारा सेल्फी को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। गौरतलब है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर समस्त प्रधानाध्यापकों को प्रार्थना सभा की फोटो एवं शिक्षण अवधि के उपरांत विद्यालय के शिक्षकों को सेल्फी भेजने के लिये कहा गया था। उक्त सम्बन्ध में शिक्षक संघ द्वारा एबीएसए को दिये ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है।  सेल्फी व्यवस्था लागू होने से शिक्षकों का अभिभावकों से सम्पर्क न हो पाने की स्थिति में बच्चों का नामांकन प्रभावित हो रहा है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नामांकन हित में सेल्फी व्यवस्था बन्द करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, मन्त्री डाॅ. निशाकान्त यादव, गिरीश यादव, अरविन्द यादव, मनोज कुमार, बृजेश सिंह, आलोक यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments