सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसनी गांव में के झाड़ियां में अज्ञात नवजात शिशु रोते हुए मिला जिसे गांव सफाईकर्मी ने उठाकर साफ—सफाई करने के बाद दूध पिलाई और सीधा अस्पताल लेकर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार परसनी गांव की झाड़ियां में किसी नवजात शिशु के रोने के आवाज आ रही थी। इस दौरान वहीं से सफाईकर्मी राम समुझ यादव जा रहे थे। उन्होंने बच्ची को आवाज रोते देखा तो वह झाड़ियां में ध्यान तलाश की जिससे नवजात बच्ची गंदे कपड़े में लिपटी हुई थी और रो रही थी। राम समुझ ने तत्काल बच्ची को झाड़ियां से निकालकर उसके ऊपर लगे कचरे को साफ किया। उसे साफ सुथरे गमछे में लपेटा। देखा की बच्ची की आंख में चोट लगी है। उन्होंने तुरंत बच्ची की साफ—सफाई करने के बाद सीधा अस्पताल लेकर पहुंच गए और बच्ची को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बता दें कि इस नवजात बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। लोगों का आशंका है कि किसी नाजायज हालत में बच्ची को जन्म देने के बाद लोक—लाज बस निर्दयी मां ने बच्ची को झाड़ियां में फेंक दिया। इस बच्ची को किसी जानवर ने नहीं छुआ था और राम समुझ यादव के इस मानवता की मिसाल पेश करने के लिए लोगों ने उनकी सराहना की।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News