प्राथमिक विद्यालय खटोलिया में गन्दगी मिलने पर ने जतायी नाराजगी, दिया निर्देश
धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गजना, प्राथमिक विद्यालय खटोलिया, प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर व कंपोजिट विद्यालय सरेमे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय सरेमे में शिक्षामित्र विनय कुमार यादव बिना किसी सूचना के गायब मिले जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय खटोलिया में विद्यालय कैंपस में कक्षाओं में भी काफी गंदगी मिली तथा बच्चों का शैक्षिक स्तर काफी खराब मिला जिस पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक शीला देवी से नाराजगी जताई और सुधार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बारे में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय सरेमे में एक शिक्षामित्र बिना किसी सूचना की गायब मिला जिसका एक दिन का वेतन काट दिया गया है।
0 Comments