जौनपुर। होनहार बिरवान के होत चिकने पात कहते हैं प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती। वह तो अंधेरे में भी रोशनी बिखेर कर अंधेरे समाप्त कर कर देती है। जलालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहारी के कक्षा 8 के ऐसे ही एक प्रतिभावान छात्र उत्कर्ष सरोज ने विज्ञान के विषय को न ही सिर्फ़ पढ़ा, अपितु गतिविधि आधारित विज्ञान शिक्षण की परिभाषा को सिध्द कर दिया। उत्कर्ष सरोज ने स्वयं के विवेक तथा शिक्षकों की प्रेरणा से तथा विज्ञान के नियमों एवं सिध्दांतों का प्रयोग करते हुए आवेशित होने वाली थार जीप बनायी है।
अन्य लोगों के लिए यह मात्र एक छोटा सा खिलौना ही सकता है परंतु छात्र ने जिस लगन व मेहनत से यह प्रयास किया है, वह निःसंदेह प्रशंसा का पात्र हैं। उत्कर्ष द्वारा बनायी गयी थार जीप की यह विशेषता है कि उसमें पुनः आवेशित की जाने वाली बैट्री लगी है जिससे उस का प्रयोग कई बार किया जा सकता है। ऐसे ही बच्चे निकटतम भविष्य में हमारे देश के कुशल इंजीनियर बनेंगे तथा अपने शिक्षकों व परिवार का गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ कुमार, पूजा मालवीय, रीता यादव ने इस छात्र के प्रयास की सराहना करते हुये विद्यालय में उसकी कक्षा में पहुचंकर उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए सम्मानित भी किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News