जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं विकास खंड अंतर्गत मुकुंदपुर गांवसभा के नाम से जाना जाता है जहां 3000 आबादी के लोग रहते हैं। यहां मुस्लिम, पटेल, लोहार, यादव, सरोज, कोहार, हरिजन आदि के लोग निवास करते हैं। उक्त गांवसभा में पानी के निकासी को लेकर कई समस्याओं को बनाते हुए उक्त गांवसभा के मां जीवदानी सहायता समूह के सचिव राधा पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया। वहीं पानी के निकासी को लेकर जायसा बानो जयबूननिशा ने कहा कि पानी के निकासी न होने से दर्जनों घर के लोग अपने घरों के पानी दरवाजे पर ही इकट्ठा करके संक्रामक रोगों को दावत देते हुए गंदगी को जीने पर मजबूर हो रहे हैं परंतु गांवसभा से लेकर विकास खंड तक किसी अधिकारी कर्मचारी की निगाहें उक्त गांवसभा के समस्या के बारे में नहीं जा जा रही है। वहीं समूह में कार्य करने वाली महिलाएं इस समस्या को अगर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो समूह के सारी शखिया गांवसभा के समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर बाधित होगी।
गांवसभा के गरीब महिलाओं को जोड़कर समूह का संचालन करके आपस में सभी मिल—जुलकर समूह के पैसे से अपने कार्य को करती रहती हैं। वहीं समूह की कोषाध्यक्ष सीमा देवी ने बताया कि हमारे समूह के प्रति किसी प्रकार की कोई शासन प्रशासन से योगदान नहीं मिल रहा है जबकि हम सभी समूह में जुड़े महिलाएं महिलाओं के प्रति प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं परंतु शासन—प्रशासन द्वारा हमारे समूह पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे हम लोगों का हौसला बुलंद होने के बजाय हौसला टूटता नजर आ रहा है। हम शासन—प्रशासन से मांग करते हैं कि जिस तरह हम अपने समूह के पर सक्रियता जाहिर करते हैं, अगर शासन—प्रशासन द्वारा हमारे समूह पर थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो मां गायत्री समूह और आगे बढ़ सकती है। कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष शाहित दर्जनों महिलाएं, निशा देवी, आशा देवी पटेल, रीता देवी, जयमूलनिशा, जायसा, सविता पटेल, सुशीला देवी, रेखा देवी आदि ने कार्यक्रम में चढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News