जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन की संवीक्षा प्रक्रिया में बताया कि सामान्य प्रेक्षक सीबी बलात तथा के लीलावती की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के समक्ष की गई जिसमें कुल 39 अभ्यर्थियों में से 26 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।
73- जौनपुर से चंद्रमणि पांडेय निर्दलीय, मो. नौशाद निर्दलीय, बदरे आलम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), नीलम कुमार समाज परिवर्तन पार्टी, श्याम लाल निर्दलीय, श्रीकला सिंह बसपा, सोनू सिंह छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी, शिवकन्या कुशवाहा समाजवादी पार्टी, यशवंत गुप्ता गांधियन पीपुल्स पार्टी, अश्वनी कुमार निर्दलीय, अमित निर्दलीय, संजीव प्रजापति निर्दलीय का नामांकन अस्वीकृत हुआ। इस प्रकार कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिन में 12 का नामांकन अस्वीकृत हो गया। इसी तरह 74- मछलीशहर से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन निरस्त हो गया है।
73- जौनपुर से चंद्रमणि पांडेय निर्दलीय, मो. नौशाद निर्दलीय, बदरे आलम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), नीलम कुमार समाज परिवर्तन पार्टी, श्याम लाल निर्दलीय, श्रीकला सिंह बसपा, सोनू सिंह छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी, शिवकन्या कुशवाहा समाजवादी पार्टी, यशवंत गुप्ता गांधियन पीपुल्स पार्टी, अश्वनी कुमार निर्दलीय, अमित निर्दलीय, संजीव प्रजापति निर्दलीय का नामांकन अस्वीकृत हुआ। इस प्रकार कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिन में 12 का नामांकन अस्वीकृत हो गया। इसी तरह 74- मछलीशहर से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन निरस्त हो गया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News