Adsense

#JaunpurLive : एक सप्ताह रोजाना 5 घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

शाहगंज, जौनपुर। भीषण गर्मी में जर्जर हो चुके विद्युत तारों के कारण आए दिन अपूर्ति ठप्प होने से निजात दिलाने के लिए विभाग द्वारा जर्जर तारों को बदलने के लिए काम शुरू किया है। इसके चलते क्षेत्र के कई इलाकों में सप्ताहभर विद्युत आपूर्ति बाधित होगी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड शाहगंज विपिन कुमार ने बताया कि 132/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शाहगंज से निर्गत होने वाला टाउन-1 फीडर के 11 केवी का तार जर्जर हो गया है जिससे बार-बार टूट कर गिर जा रहा है। जर्जर तार को बदलने का कार्य 27 मई से आगामी 3 जून तक समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डिहवा भादी, आजमगढ़ रोड, भादी खास, शाहपंजा, पुराना चौक, इराकियाना, खरौना, नोनहट्टा, नजीराबाद, मिल्लत नगर, अलीगंज, चूड़ी मार्केट, अहमद नगर, पक्का पोखरा के अलावा कुछ भाग पश्चिमी कौड़िया और पूर्वी कौड़िया की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपरोक्त कष्ट के लिए खेद जताते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी किया।

Post a Comment

0 Comments