#JaunpurLive : श्री सालासर बालाजी का हुआ संगीतमय सुन्दर काण्ड

जौनपुर। श्री श्याम भक्त मण्डल द्वारा श्री सालासर बालाजी का संगीतमय सुन्दर काण्ड का आयोजन लक्ष्मी नारायण मन्दिर सुतहट्टी चौराहा, गल्ला मण्डी में हुआ। इस मौके पर सालासर बालाजी का भव्य दरबार एवं भजनों की गंगा को सभी भक्तों ने प्रवाहित किया। इसी क्रम में बाला जी को बुंदिया, फल इत्यादि का भोग लगाया गया जिसमें मण्डल के सदस्यों में बहुत उत्साह रहा। आये भक्तगणों में भी बहुत उत्साह रहा। उक्त कार्यक्रम में मोहित शर्मा, मनोज हरलालका, सोनू हरलालका, रजनीश, अनूप अग्रवाल, विशाल बरनवाल, विमल अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र कानोड़िआ, अनिल भावसिंहका आदि शामिल हुये। बता दें कि श्री श्याम भक्त मण्डल हर वर्ष खाटू वाले श्याम बाबा का भजन कीर्तन धूमधाम से इसी मन्दिर में मनाता है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534