जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के मतदान को लेकर भी व्यवस्था किया है जिसके तहत मतदान के दिन जो शासकीय कर्मचारी व अधिकारी निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, उनको भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से 73 लोकसभा जौनपुर एवं 74-लोकसभा मछलीशहर के विभिन्न फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है। इसी क्रम में 15 से 19 मई तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वोटर फेसिलिटेशन सेन्टर पर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट से द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान कराया जा रहा है जिसके तहत अब तक कुल 6180 मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मतदान किया गया जिसमें 73-लोकसभा जौनपुर में 4299 एवं 74-लोकसभा मछलीशहर में 1881 मत डाले गये।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News