#JaunpurLive : भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाये' की टीम ने की मुहूर्त पूजन

 

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकिया धाम में मंगलवार की सुबह शुभ मुहुर्त में भोजपुरी फिल्म दुल्हन वही जो धन लाए की पूरी टीम ने धूमधाम से गाजे—बाजे के साथ चौकियां धाम पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेका।आए सभी कलाकारों का भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने जबरदस्त स्वागत किया। वहीं धाम में पहुंचे बिग बॉस फेम मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। भोजपुरी की जानी-मानी एक्टर्स मणि भट्टाचार्य, अमित शुक्ला, नीलम, एमपी सिंह, राइटर दिलीप रावत, दिनेश लाल यादव के भांजे लालू यादव, डायरेक्टर बंटी शेख शुभ मुहूर्त में शामिल रहे। मुंबई से आए कैमरामैन डीके शर्मा जिले में होने वाले शूटिग के सारे सीन को बड़े ही खूबसूरती के साथ अपने कैमरे में कैद करेंगे।  अब तक उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में कैमरा चला चुके हैं। अंत में फिल्म यूनिट के सभी कलाकारों को भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने अंगवस्त्रम पहनाते हुये स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534