Adsense

#JaunpurLive : द्वितीय चरण के चुनाव प्रशिक्षण में 8150 कार्मिकों ने किया मतदान: डा. प्रदीप

  

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि 15 से 19 मई तक द्वितीय चरण के मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट एवं इडीसी के माध्यम से 73 लोकसभा जौनपुर एवं 74 लोकसभा मछलीशहर (सु) के विभिन्न विधानसभा फैसिलिटेशन सेंटर पर उपस्थित होकर पूरे उत्साह के साथ 8150 मतों का प्रयोग सुनिश्चित किया। 73- लोकसभा जौनपुर में विधानसभा बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी एवं मुंगराबादशाहपुर में क्रमशः पोस्टल बैलेट एवं जारी इडीसी की संख्या 849/117,624/121,945/185,1230/153 एवं 588/61 रही। 74-लोकसभा मछली शहर (सु) में विधानसभा मछली शहर, मड़ियाहूं, जफराबाद एवं केराकत में क्रमशः पोस्टल बैलट एवं जारी इडीसी की संख्या 445/333, 397/331, 544/418 एवं 444/365 रही।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ सिंह एवं जिला मंत्री देवेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से जनपद के समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अपील किया कि 18वीं लोकसभा के गठन हेतु राष्ट्रीय निर्वाचन के महापर्व में जनपद के मतदान प्रतिशत को अधिकतम करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचितायुक्त चुनाव कराना हम सभी का नैतिक लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व है जिसमें हम सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदेय स्थलों पर मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बेहतर प्रबंध किए गए हैं। 25 मई को छठें चरण में होने वाले मतदान में मतदाताओं की सर्वाधिक भागीदारी हम सभी का प्राथमिकता पर सर्वोच्च लक्ष्य है।

Post a Comment

0 Comments