जौनपुर। अब सच होगा सपना, दहेज मुक्त भारत अपना। ऐसा ही कार्यक्रम शहर के केशवपुर में रविवार को विशाल सत्संग का आयोजन एलईडी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने किया जहां एक जोडी का विवाह हुआ। यह विवाह अनोखा रहा जिसमें न बैन्ड—बाजा, न बाराती, न डीजे, न नाचना—गाना, कुल मिलाकर पूरे सादगी के साथ बिना ताम—झाम और आडम्बर व चमक-दमक व दहेज रहित शादी मात्र 17 मिनट में बह्मांड के सभी प्रकार के देवी—देवता एवं ऋषि—मुनियों के आह्वान के साथ गुरुवाणी के माध्यम से हुआ। ऐसा विवाह हुआ जहां किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ। ऐसा आयोजन संत रामपाल जी महराज के आदेश अनुसार उनके शिष्यों द्वारा किया जाता है। वर्तमान में ऐसे कार्यक्रम में समाज में लाखों व करोड़ों खर्च करते हैं, वहीं संत जी के अनुयाइयों द्वारा पूरी सादगी के साथ व आडंबर व चमक-दमक रहित बिना दहेज के विवाह कर रहे हैं। बता दें कि जौनपुर की लडकी व उन्नाव का लड़का रहा जहां लक्ष्मी दासी, रोहित दास, जिला सेवादार रामजी दास, राजेश दास, सुरेश दास, यशवंत दास, लालमनि दास, राजेन्द्र दास, राम अधार दास, राजकुमार दास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News