जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव के 22 वर्षीय युवक की मुंबई में कार की खिड़की में सिर दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सिद्दीकपुर गांव के निवासी मोहम्मद तौफीक के तीन पुत्र हैं। बड़ा पुत्र विदेश में रहकर कमाई करता है और दो अन्य पुत्र मुंबई में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि तौफीक का सबसे छोटा पुत्र मोहम्मद आमिर 22 वर्ष शनिवार सुबह कार को लिफ्ट में चढ़ाकर पार्क करने के लिए लेकर जा रहा था। इसी दौरान वह कार की खिड़की खोलकर सिर बाहर किया तो आमिर का सिर कार की खिड़की में फंस गया जिसके चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया रविवार शाम जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि अभी हाल ही में आमिर घर आने की तैयारी कर रहा था। देर शाम परिजनों ने सिद्दीकपुर स्थित कब्रिस्तान में शव को दफन कर दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News