Adsense

#JaunpurLive : एसडीओ ने धर्मापुर बाजार के पैथोलॉजी में अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते पकड़ा

 

धर्मापुर, जौनपुर। बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा धर्मापुर बाजार स्थित एक पैथोलॉजी पर चेकिंग अभियान के तहत छापेमारी की गई। इस दौरान पैथोलॉजी संचालक द्वारा अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते हुए पाया गया जिस पर एसडीओ द्वारा कार्यवाही की जा रही।
शनिवार को दोपहर में लगभग 2 बजे विद्युत उपकेंद्र कबिरुद्दीनपुर के एसडीओ संजीव श्रीवास्तव अपने क्षेत्रीय जेई नितिन निगम के साथ धर्मापुर बाजार स्थित सत्यम पैथोलॉजी पर पहुंच गए। इस दौरान पैथोलॉजी पर बिना मीटर व बिना कनेक्शन के बिजली का अवैध रूप से प्रयोग करते हुए पाया गया जिस पर बिजली विभाग की एसडीओ संजीव श्रीवास्तव ने तत्काल नाराजगी जताते हुए जेई नितिन निगम को विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीओ ने लगभग 6 दुकानों पर चेकिंग किया। पूछे जाने पर एसडीओ संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली थी कि उक्त पैथोलॉजी पर बिना कनेक्शन व बिना मीटर के अवैध रूप से बिजली का चोरी से प्रयोग किया जा रहा है जिस पर आज जेई व टीम के साथ छापेमारी की गई तो मामला सही निकला। विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments