जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देशन में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में नई पहल करते हुए जौनपुर के लिए थर्ड जेंडर काजल किन्नर को स्वीप आईकॉन बनाया गया है जो अपनी टीम के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं। मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए इनके माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया गया है। चुनाव डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनने के बाद काजल किन्नर, चांदनी किन्नर व रानी किन्नर अपनी टीम के साथ बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। ये किन्नर टीम घर-घर पहुंचकर महिला, पुरुष, दिव्यांग सहित सभी लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं। साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को भी प्रेरित कर रही है। सोमवार को जनककुमारी इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ जहां उक्त किन्नर टीम ने अपने अन्दाज में कई गीत गाकर व नृत्य करते हुए लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किया। गीत के बोल- घर आजा परदेसी- तेरा वोट बुलाये रे। जागो रे जागो मतदाता। ले तो आए हो हमें सपनों के गाँव में। तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला आदि गाने गाकर सभी को वोट करने हेतु प्रेरित किया। डिस्ट्रिक्ट आइकॉन काजल किन्नर ने लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें। साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें। चांदनी किन्नर ने कहा कि हम लोग शादी वाले घरों व जिनके घर बच्चे पैदा हुए हैं, सहित अन्य घरों में जा रहे हैं, शुभकामनाएं देते हैं और लोगों को मतदान के लिये जागरुक कर रहे हैं। लोगों को वोट करने के लिए भी कह रहे हैं। सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को अपना वोट जरुर करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुये कहा कि महिला, पुरुष, तृतीय लिंग, दिव्यांग सहित सभी मतदाता हमारे लोकतंत्र की ताकत है। आभार प्रधानाचार्य डा0 जंग बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर शिवानी किन्नर, करीना किन्नर, विपनेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News