जौनपुर। कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी के निधन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया गया कि ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अनिल शुक्ल का रविवार की सुबह निधन हो गई। उनके असामयिक निधन पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इशिता किशोर सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर, विजय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में अनिल शुक्ल के आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में हारून रसीद, बृजेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मेंहदी रजा, राकेश गौतम, सुनील सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, आशीष त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, यतेन्द्र यादव, नीरज यादव, अजीत कुमार, विजय बिन्द, भानु गौतम, कुसुम यादव, शालिनी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments