जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में नगर के जेसीज चौराहा पर स्थित ब्यूटी केयर में महिलाओं के लिये नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स की शुरुआत हुई जहां श्री केसरवानी ने बताया कि जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा यह कार्यक्रम जरूरतमन्द महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए शुरू किया गया है जो निरंतर अंतराल पर चलता रहेगा। इस कड़ी में मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ ने संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम को और आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान ब्यूटी केयर की संचालिका आंचल जायसवाल ने बताया कि यह कोर्स एक बैच के लिये 21 दिन का होगा जिसमें महिलाओं को मेकअप कोर्स मुफ्त में सिखाया जायेगा। इस अवसर पर आबिश इमाम, अवनीश केसरवानी, राहुल प्रजापति, अध्याय सम्पादक जूही वर्मा, निदेशक नितेश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव मोहित श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News