जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामसभा शिकारपुर में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर एव नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्या ने 110 मरीज का दंत परीक्षण कर उचित इलाज किया। उन्होंने बताया कि शिविर में पायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा थी जिसके लिये प्रतिदिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी जाती है एवं कुछ खाने पर मुंह को पानी से अच्छे से कुल्ली करने की सलाह भी दी जाती है। उन्होंने सभी को किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहने की सलाह भी दिया। नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगो को अवगत कराया। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने शिविर में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सोनकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शरद साहू, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, महेन्द्र प्रताप चौधरी, आशुतोष पाठक, दीपक केशरी, अखिलेश विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, राहुल यादव सहित संस्था के तमाम सदस्य, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे। अन्त में सचिव सतेन्द्र अग्रहरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News