समाजसेवी डा. राजेन्द्र सहित अन्य लोगों से किये चुनावी चर्चा
प्रबन्धक अशोक, रामजी, अंकित, देवेन्द्र, संजय व शुभांशू ने किया स्वागत
जौनपुर। महाराष्ट्र के राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नवभारत के सम्पादक बृजमोहन पाण्डेय इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वह जौनपुर पहुंचे जहां की राजनीति के बारे में वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर चर्चा किया। इसके बाद वह शाम को राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे के प्रधान कार्यालय पहुंचे जहां समूह सम्पादक रामजी जायसवाल एवं नया सबेरा डॉट कॉम के डायरेक्टर अंकित जायसवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने जौनपुर की राजनीति पर चर्चा की । जहां मुम्बई के वरिष्ठ समाजसेवी डा. राजेन्द्र सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में दियावांनाथ केवलाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक अशोक तिवारी ने यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि पर पधारने पर डा. राजेन्द्र सिंह व बृजमोहन पाण्डेय का स्वागत किया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र यादव, संजय शुक्ला, मान्यताप्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
0 Comments